Narayan Broadband

Narayan Broadband
Fast Internet Service Provider in Gopalganj Whole Urban & Rural Area

ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज
न्यूज़ 7 इंडिया के न्यूज़ वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है 🙏🙏लेटेस्ट ताजा तरीन खबरें पढ़ने 📰के लिए आप हमें फेसबुक पर लाइक 👍करें और न्यूज 7 इंडिया यूट्यूब को सब्सक्राइब करें।। धनयवाद।।

Expressways: दुनिया के वो सुपर एक्सप्रेसवे, जहां आप भी कहेंगे- आज गाड़ी तेरा भाई भगाएगा

 

Fastest Expressways: भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक साइरस मिस्त्री की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई . ये हादसा अहमदाबाद - मुंबई हाइवे  पर हुआ. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त साइरस मिस्त्री की कार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. भारत में 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड से सड़कों पर वाहन चलाने की इजाजत नहीं है. आइए जानते हैं कि दुनिया में ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां 130 से ज्यादा की स्पीड में कारें चलाई जाती हैं. 

जर्मन आटोबान (Germen Autobahn)

जर्मनी में जर्मन आटोबान रोड पर कारों की स्पीड की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. यहां मन चाही स्पीड पर गाड़ी दौड़ा सकते हैं, हालांकि ब्लू साइन बोर्ड के पास 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक गाड़ी चलाने की लिमिट है, लेकिन ये भी नॉर्मल स्पीड से बहुत ज्यादा है. 

हंगरी (Hungary)

हंगरी के नेशनल हाइवे पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी दौड़ा सकते हैं. हालांकि सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट पहनना जरूरी होता है. ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में गाड़ी चलाने की स्पीड की लिमिट तय नहीं थी, ऐसा ज्यादातर उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के इलाकों में होता था. अब यहां ड्राइविंग की अधिकतम स्पीड तय हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक गाड़ी चला सकते हैं. 

लक्जमवर्म में कुल 6 एक्सप्रेसवे हैं, इन एक्सप्रेसवेज पर 130 की स्पीड तक वाहन चलाने की इजाजत है, हालांकि बारिश के दिनों में यहां 110 की स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर पाबंदी होती है. 

बुल्गारिया (Bulgaria)

बुल्गारिया में वाहन 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं. यहां की सड़के बहुत बिजी होती हैं, 120 किलोमीटर की रफ्तार से कई सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आ जाएंगी. 

भारत में वाहनों की स्पीड

भारत में एक्सप्रेसवे पर कारों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होती है.राष्ट्रीय राजमार्गों पर ये स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. शहरी इलाकों में कार और दूसरे वाहनों की स्पीड 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए. 

Expressways: दुनिया के वो सुपर एक्सप्रेसवे, जहां आप भी कहेंगे- आज गाड़ी तेरा भाई भगाएगा Reviewed by News 7 India on सोमवार, सितंबर 12, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

News 7 India All Right Reseved |

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.