डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 गोपालगंज जिले के अंशु मैरेज हॉल में हुआ सैकड़ों लड़के लड़कियों ने बढ़चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया
नौवा गोपालगंज डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 ,जिले के अंशु मैरेज हॉल में बंजारी मोड़ पर हुआ। 25 सितंबर 2022 को सैकड़ों लड़के लड़कियों ने बढ़चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया हैं। चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल दिया गया। कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन इस संस्था के कोषाध्यक्ष प्रियंका देवी, उपाध्यक्ष उदय नारायण पाण्डेय,जिला महासचिव मास्टर सोनू के द्वारा किया गया जिसमें बहुत से दर्शक और बच्चों के माता पिता उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी जज मकबूल वारिश, आसिफ नवाज़, कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो के नाम इस प्रकार है :जय कुमार,कृष कुमार, हिमांशु कुमार, नोमान अली, मोहम्मद साहिल इकबाल, धीरन कुमार यादव, अकरम अली, मोबासिर, आयान हुसैन , रहमान अली,शुभम राज, अल्बिना हुसैन, सबीहा फिरदौस, सुप्रिया पांडेय, इच्छा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी स्वर्णलता , प्रीतमा कुमारी, अंशु भारती, अफिया खातून,पूजा सोनी,आफरीन निज़ाम इत्यादि बच्चें शमिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: