गोपालगंज: पैसे नहीं देने पर पुत्र ने पिता को पीटा,घायल ने थाने में लगाई गुहार
थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में पिता द्वारा पैसे नही देने पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल सरल नट का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में गुरुवार को किया गया। घायल ने बताया कि उसके पुत्र ने उससे पैसे मांगे थे। वह अपने पुत्र को पैसे नही देकर अपने बहु को दे दिया। जिसको लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं फेंनहरा गद्दी में भी अलग घटना को लेकर हुए मारपीट में मोतीलाल प्रसाद घायल हो गए है। जिनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोपालगंज: पैसे नहीं देने पर पुत्र ने पिता को पीटा,घायल ने थाने में लगाई गुहार
Reviewed by News 7 India
on
शुक्रवार, सितंबर 23, 2022
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: